हैलो दोस्तों, आज के लेख में हम जानने वाले है हार्ड डिस्क के बारे में Hard Disk क्या होता है और यह किस तरह काम करता है, Hard Disk कितने प्रकार के होते है यह सब हम आज जानने वाले है इस लेख में तो देर किस बात की चलिए हम इसे जानते है
वैसे आप सबको पता होगा की कम्पूटर और लैपटॉप में हार्ड डिस्क लगी होती है तो क्या आपको पता है की यह लगी क्यू होती है और इसका उपयोग कंप्यूटर और लैपटॉप में क्यू किया जाता है तो चलिए हम इसे बिस्तार से जानते है
Hard Disk Kya Hai
हार्ड डिस्क एक स्टोरेज डिवाइस है जिसमे अपने कंप्यूटर या लॅपटॉप की सारी file , Document , Image , video , Software application etc हम सेव करके रख सकते है अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में hard disk नहीं है तो आप कुछ भी सेव या स्टोर नहीं कर सकते है और न ही किसी दुसरे कंप्यूटर के डाटा को आप स्टोर कर सकते है इसलिए हर कंपनी कंप्यूटर या लैपटॉप में hard disk पहले से लगा कर देती है hard disk किसी भी डाटा को परमानेंटली स्टोर करता है उस कंप्यूटर या लैपटॉप में जो आप इस्तेमाल कर रहे है hard disk सबसे पहले IBM कंपनी ने बनायीं थी
Hard disk कहिये या HDD ( Hard Disk Drive ) कहिये दोनों एक ही बात है इसे हम non Volatile memory device कहते है यह कंप्यूटर या लैपटॉप के डाटा को हमेशा के लिए सेव रखता है तब तक जब तक आप इसे खुद से डिलीट या आपका hard disk खुद से न खरब हो जाये
Hard Disk कितने प्रकार (Types) की होती है
Hard Disk चार प्रकार (four types) की होती है-:
- PATA (Parallel Advanced Technology Attachment)
PATA का फुल फॉर्म टाइटल में आपको दिख गया होगा वैसे PATA हार्ड डिस्क में यह सबसे पुराना हार्ड डिस्क है जो 1986 में उपयोग किया जाता था वैसे इसे कंप्यूटर से जोड़ने के लिए ATA Interface का उपयोग किया जाता है PATA को सबसे पहले Integrated Drive Electronics (IDE) के रूप में संदर्भित किया जाता था. यह एक प्रकार का मध्यम गति की हार्ड डिस्क है, जिसका data transfer rate 133MB/s तक हैै. - SATA (Serial Advanced Technology Attachment)
SATA का फुल फॉर्म टाइटल में आपको दिख गया होगा वैसे आज के ज़माने में कंप्यूटर या लैपटॉप में आपको SATA Hard Disk मिलेगी. वैसे PATA के मुकाबले SATA का data transfer rate काफी अधिक होता है. यह हर Second में 300MB तक के Data को Transfer कर सकती है SATA cables काफी पतली और लचीली होती है, जो की PATA cables के मुकाबले बहुत बेहतर है. - SCSI (Small Computer System Interface)
SCSI का फुल फॉर्म टाइटल में आपको दिख गया होगा वैसे इस तरह के हार्ड डिस्क कंप्यूटर से जुड़ने के लिए एक छोटे से कंप्यूटर सिस्टम इंटरफेस का इस्तेमाल करते है. ये IDE hard drive के काफी मिलता जुलता है. SCSI हर सेकंड में 640 MB तक के Data को Transfer कर सकता है और यह 12 meter की लंबाई वाली cable को 16 device के साथ जोड़ा जा सकता है - SSD (Solid State Drives)
SSD का फुल फॉर्म टाइटल में आपको दिख गया होगा वैसे SSD आज की सबसे लेटेस्ट और मशहूर ड्राइव में आती है. बाकी सभी Hard Disk Device के मुकाबले यह काफी बेहतर और तेज है. SSD में एक साथ 805 MB Data को हर सेकंड Transfer किया जा सकता है और SSD Cable के साथ हम 128 Drive को जोड़ सकते है। SSD data स्टोर करने के लिए flash memory का उपयोग करते है
हार्ड डिस्क के पार्ट्स
MAGNETIC PLATTERS
READ/WRITE HEAD
ACTUATOR
READ-WRITE ARM
SPINDLE
CIRCUIT BOARD
CONNECTOR
LOGIC BOARD
HSA
और भी काफी सरे पार्ट्स है इसके अंदर पर यह मुख्य पार्ट्स है
Advantages Of Hard Disk
Hard Disk किसी भी कंप्यूटर के लिए एक महत्वपूर्ण Drive है जहाँ पर हम Data को आसानी से Store कर सकते है तो चलिए हम इसके फायदे की बात करते है
- इसका वजन कम और साइज़ कम होता है इसलिए हम इसे बहुत आसानी से रख सकते है
- इससे बिजली की खपत कम होती है
- इसकी स्पीड 500 MBPS तक होती है
- इसमे हम बहुत आसानी से 20GB या 30 GB तक के डाटा को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ट्रान्सफर कर सकते है।
- अगर आपके हार्ड डिस्क में किसी प्रकार की दिक्कत आ जाती है तो आप इसके Data को आसानी से दुसरे डिवाइस में Transfer कर सकते है।
संक्षेप में
हमें उम्मीद है की हार्ड डिस्क किसे कहते है हिंदी में और यह कैसे काम करता है और इसके फायदे भी समझ गए होंगे जो हमने आपको बताया इस लेख में. अगर फिर भी आपको लगता है की इस लेख में कुछ और जानकारी होनी चाहिए थी तो आप हमे कमेंट बॉक्स में सुझाव दे सकते हैं.
Thanks for such a good knowledge
Thank you 🙂