SEO का फुल फॉर्म “सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search engine optimization)” होता है यह एक प्रोसेस होता है जिससे वेबसाइट पे ट्रैफिक आती है ट्रैफिक का मतलब बहुत सारे users को वेबसाइट पे बुलाना. यह आप free , Organic , editorial और Natural प्रकिर्या से ट्रैफिक ला सकते है इसका मतलब है search engine से free , Organic , Natural ट्रैफिक पाने के लिए अपनी वेबसाइट को optimize करना होता है
SEO एक प्रोसेस है जिससे आप और हम अपनी वेबसाइट को search engine algorithm friendly बनाके Search Engine के आर्गेनिक रिजल्ट से ट्रैफिक ला सकते है
वेबसाइट पे SEO की क्यों जरुरत होती है
- बहुत से लोग जब गूगल, याहू जैसे सर्च इंजन पर कुछ भी search करते है तो सिर्फ first page पर आयी हुई websites result को ही visits करतें है। बहुत कम लोग होते है जो दुसरे और तीसरे पेज पर जाते हैं।
- हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर बहुत सारे ट्रैफिक बढ़ाने के लिए SEO करना ज़रूरी होता है
- SEO ही एक ऐसा है जो Google को बिना पैसे दिए हम और आप ट्रैफिक बढ़ा सकते है
- कोई भी कंपनी या व्यक्ति अपनी website इसलिए बनाता है ताकि वो अपनी service और Product अच्छे से बेच सके लेकिन अगर उस website पर traffic मतलब लोग visit ही नही करेंगे तो वह अपने product कैसे बेचेगा। इसलिए हमें अपने वेबसाइट को first page पर लाने की लिए Search engine optimization करनी होती है।
- SEO से न सिर्फ आपको ट्रैफिक मिलता है बल्कि अगर आप अच्छे बिधि से अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO करते है तो आपके platform user का experience बहुत अच्छा होता है आपकी वेबसाइट यूजर visitor के मुताबिक improve होती चली जाती है|
अगर हम पूरे संसार के हिसाब से देखे तो SEO 2 भाग में बाँटा गया है
- White Hat SEO
- Black Hat SEO
White Hat SEO
जब आप और हम अपनी website के लिए नेचुरल तरीके से SEO और link building करते है तो उसे white hat SEO कहते है। इसका मतलब सर्च इंजन के जो भी अल्गोरिथम होते है उसे अगर अच्छे से पालन किया जाये तो वेबसाइट की ट्रैफिक बहुत अच्छी हो जाती है
Black Hat SEO
इस प्रकिर्या में अगर किसी website को google में रैंक करने के लिए search engine की guidelines follow नही की जाती है उसे Black hat SEO कहते है। इसके इस्तेमाल से website पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इसकी मदद से आपकी वेबसाइट शायद जल्दी रैंक में आ जाये पर वह बहुत ज्यादा दिन तक Google पर नहीं रह पाता है
और अगर हम मार्किट के हिसाब से देखे तो यह 2 भाग में बाँटा गया है
1 ) ON – Page SEO
2 ) OFF – Page SEO
1 ) ON – Page SEO
इसके अंतर्गत बहुत सारे फैक्टर होते है जिसके मदद से हम वेबसाइट को ON – Page SEO कर सकते है जैसे
website design
website speed
Website Structure
Website Favicon
Mobile-friendly Website
Title Tag
Meta Description
Keyword Density
Image Alt Tag
URL Structure
Internal Links
Highlight Important Keyword
Use Heading Tag
Post-Good Length
Google Sitemap
Check Broken Links
SEO Friendly URL
Google Analytics
Social Media Button
HTML Page Size
Clear Page Cache
2 ) OFF – Page SEO
इसके प्रकिर्या में वेबसाइट और पोस्ट को रैंक में लेन के लिए उसके लिंक को दुसरे के वेबसाइट में या इंटरनेट पर प्रमोट करने होते है
इसे करने के बहुत सारे तरीके होते है। जिसकी मदद से हम अपनी Post की Ranking increase करके अपनी website का ट्रैफिक बढ़ा सकते है। यह मैं आपको कुछ off Page करने के तरीके बता रहा है।
1.Social Bookmarking Site
Tumblr
Pinterest
Diggo
Digg
Linkedin
Reddit
Stumbleupon
Delicious
2. Social Networking Site
Facebook
Facebook page
Facebook group
Twitter
Google plus etc
3.Guest Posting
4.Forum Posting
5.Blog Commenting
6.Blog Directory Submission
7.Search Engine Submission
8.Classifieds Submission Site
9.Video Sharing site
10.Photo Sharing site
11.Question and Answering Site